धरा गांव के लिए सड़क की मिली सैद्धांतिक स्वीकृति

  • क्षेत्रवासियों ने जताई खुशी

थराली से हरेंद्र बिष्ट।
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार देवाल विकासखंड के अंतर्गत यातायात से वंचित धरा गांव तक मोटर सड़क के निर्माण की आशंकाएं बढ़ गई हैं। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार ने इस सड़क के निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी हैं। इस स्वीकृति के मिलने पर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की है। वित्तीय वर्ष 2010-11 में उत्तराखंड सरकार ने थराली-देवाल मोटर सड़क से धरा गांव तक 3 किमी मोटर सड़क की स्वीकृति प्रदान की थी। जिस पर लोनिवि थराली के द्वारा डिटेल स्टीमेट के साथ ही भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू की गई। परंतु कुछ विवादों के का भूमि हस्तांतरण में लगातार विलंब होता आ रहा था। बीते 27 फरवरी को प्रमुख वन संरक्षक एवं नोडल अधिकारी उत्तराखंड सरकार के द्वारा 3 किमी मोटर सड़क निर्माण के लिए 1.435 हैक्टेयर वन भूमि के हस्तांतरण की फाइल वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार को भेजी थी। जिस पर विगत दिनों केंद्रीय वन विभाग ने सैद्वांतिक स्वीकृति जारी कर दी हैं। जिससे बहुप्रतीक्षित नंदकेसरी-धरा मोटर सड़क का मार्ग प्रशस्त हो गया हैं। नंदकेसरी-धरा मोटर सड़क निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने पर धरा गांव की ग्राम प्रधान कला बिष्ट, सरपंच गोपाल सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद सिंह बिष्ट,लखन सिंह रावत,प्रेम सिंह रावत,मोहन सिंह, अनंगपाल सिंह आदि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब जल्द ही धरा गांव तक मोटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने लोनिवि थराली से सड़क निर्माण की अन्य कार्यवाही में तेजी लाएं जाने की मांग की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here