मनमर्जी से किराया वसूल रहे जीप चालक

गैरसैंण। गैरसैंण से देहरादून और देहरादून से गैरसैंण जाने वाली छोटी गाड़ियों में अब भी मनमर्जी से किराया वसूला जा रहा है। अनलाॅक-5 में 1000 रुपये किराया वसूला जा रहा है। जबकि पहले 550 रुपये किराया लिया जाता था। अब टिहरी से घूमकर जाने का हवाला देकर मनमाफिक किराया वसूला जा रहा है। 10 सवारी में गाड़ी पास होने पर 550 के हिसाब से 5500 किराया बैठता है। जबकि एक हजार रुपये किराया वसूलने पर दस हजार की कमाई हो रही है। यानी टिहरी से घूमकर जाने में इनका 4500 रुपये को पेट्रोल अधिक फूंक रहा है। जीप वाले इस तरह से लोगांे को लूट रहे हैं। लाॅकडाउन में तो और भी इन लोगों ने अंधेरगर्दी मचा रखी थीं। एक सवारी पर 2000 रुपये वसूले गए। पांच की जगह 7 सवारियां ले जा रहे थे। देखने वाला कोई नहीं था। अधिकतर अधिकारी, पुलिस कोरोना में व्यस्त थे। 5500 रुपये की जगह 14 हजार रुपये की कमाई की जा रही थी। ऊपर से छतों में दुकानदारों का सामान ले जाकर अलग से कमाई यानी तीन गुना कमाई। अगर प्रदेश के भीतर कोई नियम कायदे हैं इन लुटेरों से आम जनता को बचाइए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here