देश में कोरोना से विधायक की मौत का पहला मामला…

तमिलनाडु: भारत में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में बुधवार तक संक्रमितों की संख्या 2 लाख 66 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 7466 पर पहुंच गई है।
इस जानलेवा वायरस से तमिलनाडु के डीएमके (DMK) विधायक जे अन्बाझगन की मौत हो गई है। उन्होंने अपनी अंतिम सांस बुधवार की सुबह चेन्नई हॉस्पिटल में ली। दो जून को 61 वर्षीय विधायक अन्बाझगन को सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसी वक्त कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया।

उनका चेन्नई के निजी अस्पताल में इलाज हो रहा था। बुधवार सुबह करीब 7 बजे उनका निधन हो गया। विधायक जे. अनबागजन चेन्नई पश्चिम जिले में डीएमके सेक्रेटरी भी थे। कोरोना वायरस से किसी जन-प्रतिनिधि की मौत का ये देश में पहला मामला है।
महाराष्ट्र के बाद देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामल में तमिलनाडु है। चेन्नई और आसपास के जिलों में राज्य के कुल कोरोना वायरस केसों में 75 फीसदी केस हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here