त्रिवेंद्र सरकार के साढ़े तीन साल में राज्य का हुआ चहुंमुखी विकासः बंशीधर

देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने त्रिवेंद्र रावत के कार्यकाल में भाजपा सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर बाधाई। कहा कि यह वर्ष उत्तराखंड में विकास के नये युग की शुरूआत है। कांग्रेस की आलोचना पर भगत ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपने अंधकारमय भविष्य को लेकर निराश हैं। उन्होंने कहा कि इन तीन सालों में त्रिवेंद्र सरकार जनता की आकांक्षओं पर खरी उतरी है। गत विधानसभा चुनाव में जनता से जो वायदे किए थे, उनमें से सरकार ने 85 प्रतिशत पूरे कर लिए हैं। यह कार्यकाल सुशासन व भ्रष्टाचार मुक्त कार्य संस्कृति का है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है। जिसका हर वर्ग के लोगांे को लाभ मिल रहा है। अटल आयुष्मान योजना, पर्यटन, कृषि बागवानी के क्षेत्र में बड़े कार्य किए हैं। आंदोलनकारियों व जन भावनाओं का सम्मान करते हुए गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं को शुरू किया है। बंशीधर ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने हर चुनौती का सफलतापूर्वक सामना किया है। प्रवासियों की घर वापसी, गरीब वर्ग के लिए राशन की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र से सहायता मिल ही है। जिससे उत्तराखंड का स्वरूप बदल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here