हरिद्वार : जो दवा खरीदी, वो मंत्री जी को गोदाम में नहीं मिली!

गड़बड़झाला

  • राज्यमंत्री रेखा आर्य के पशु चिकित्सा विभाग के औचक छापे में हुआ खुलासा
  • विभाग के केंद्रीय भंडारण गृह के रजिस्टर में दवा का दर्ज हो चुका है रिकार्ड

हरिद्वार से दीपक मिश्रा।
महिला बाल विकास व पशुपालन राज्यमंत्री रेखा आर्य ने मिल रही शिकायतों के चलते आज बुधवार को हरिद्वार में पशु चिकित्सा विभाग के गोदाम में औचक छापा मारा। उन्होंने सभी दस्तावेज की जांच की तो इस बात का खुलासा हुआ कि जो दवा खरीदी गई वो गोदाम में अब तक आई नहीं है। जबकि रजिस्टर में दवा का रिकार्ड दर्ज हो चुका है। मंत्री ने कहा कि जांच जारी है। अभी तक रजिस्टर के अनुसार स्टॉक में दवा नहीं है। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाये गये किसी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
रेखा आर्य ने बुधवार को हरिद्वार स्थित पशु पालन विभाग के केंद्रीय भंडारण गृह में छापा मारा। कार्यवाही के दौरान मंत्री को वहां अनियमतिता मिली। शिकायतों के बाद मारे गए छापे में मंत्री ने स्टॉक रजिस्टर में दवा खरीद, अस्पतालों को आपूर्ति तथा पशु पालकों को दवा आपूर्ति में अनियमितता की बात स्वीकारी। मंत्री ने इस अनियमितता पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही है। उन्होंने कहा जीरो टॉलरेंस की त्रिवेंद्र सरकार में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। समाचार लिखने तक छापे की कार्यवाही जारी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here