श्रीनगर। यहां बदरीनाथ हाईवे पर एक युवक अलकनंदा में जा गिरा। लोगों ने युवक को नदी में बहते हुए देखा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोड बंद होने से वहां वाहनों की लंबी लाइन लगी थी तो एक युवक टैक्सी से उतरकर सड़क किनारे खड़ा हो गया और अचानक नदी में जा गिरा। जल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग की ओर एक टैक्सी में युवक जा रहा था। फरासु में इन दिनों भूस्खलन जोन का ट्रीटमेंट चल रहा है। जिसके चलते यहां वाहन रुके हुए थे। टैक्सी रुकने पर युवक बाहर निकल कर एक ओर खड़ा हो गया। इसी दौरान युवक अचानक नीचे अलकनंदा में गिर गया। युवक ने नदी में तैरने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही समय बाद वह डूब गया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि युवक का नाम महेंद्र बुटोला पुत्र सते सिंह बुटोला ग्राम बस्ता, अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग बताया गया है। उसके घर वालों ने बताया महेंद्र मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। जल पुलिस युवक की खोजबीन में जुटी है।