सोनिया और स्मृति कितनी दौलतमंद!

हलफनामा बोलता है

  • शपथपत्र के मुताबिक सोनिया गांधी की कुल संपत्ति 11.82 करोड़ रुपये
  • सोनिया के पास इटली में विरासत में मिली प्रॉपर्टी में साढ़े सात करोड़ का हिस्सा
  • स्मृति ईरानी ने अपने चुनावी हलफनामे में  घोषित की 4.71 करोड़ रुपये की संपत्ति

रायबरेली सीट से नामांकन के दौरान यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दिए शपथ पत्र के अनुसार उनकी संपत्ति 11.82 करोड़ रुपये है। वर्ष 2014 के आम चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति 9.28 करोड़ रुपये घोषित की थी। सोनिया ने अपने बेटे और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पांच लाख रुपये का कर्ज दे रखा है। इसके अलावा उनके पास इटली में विरासत में मिली 7,52,81,903 रुपये मूल्य की  प्रॉपर्टी में भी हिस्सा है। उधर, केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति इरानी की संपत्ति में इस दौरान इजाफा हुआ है।
सोनिया के शपथपत्र के अनुसार उनके पास 4.29 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। उनके पास 60 हजार रुपये नकद और बैंक में 16.5 लाख रुपये जमा है। वर्ष 2014 के हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 9.28 करोड़ रुपये की घोषित की थी जिसमें 1267.3 ग्राम सोना, 88 किलोग्राम चांदी और बैंक में जमा 66 लाख रुपयों समेत कुल 2.81 करोड़ रुपये की चल संपत्ति शामिल थी। गौरतलब है कि सोनिया के खिलाफ एक आपराधिक मामला चल रहा है जो भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दर्ज कराया है। सोनिया के पास नई दिल्ली के डेरामंडी गांव में खेती की जमीन है, जिसकी कीमत 7,29,61,793 रुपये है।
सोनिया के पास 16.59 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट है। उन्होंने शेयरों में कुल 2,44,96,405 रुपये निवेश किए हैं और उनके पास 28,533 रुपये की मूल्य का करमुक्त बांड है। सोनिया ने पोस्टल सेविंग्स, बीमा पॉलिसी, राष्ट्रीय बचत योजना (एनएसएस) में 72,25,414 रुपये निवेश किया हुआ है।
स्मृति ईरानी ने अपने चुनावी हलफनामे में 4.71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। पिछले बार से उनकी सम्पत्ति 56 लाख बढ़ी है। उनके पास 1.75 करोड़ की चल संपत्ति और 2.96 करोड़ की अचल संपत्ति है। 1.45 करोड़ रुपये मूल्य की खेती की जमीन और 1.50 करोड़ का मकान शामिल है। 31 मार्च तक स्मृति के पास 6 लाख 24 हजार रुपए कैश और बैंक में 89 लाख की रकम जमा है।
स्मृति ग्रेजुएट नहीं हैं। हलफनामे के मुताबिक स्मृति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में पत्राचार से बीकॉम में दाखिला लिया था। वर्ष 1994 में वह फर्स्ट ईयर में थीं। तीन साल के इस कोर्स को अभी उन्होंने पूरा नहीं किया था। स्मृति ने 1991 में हाईस्कूल और 1993 में बारहवीं की परीक्षा पास की थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here