गोपेश्वर। आपदा के बाद से लापता 204 लोगों में से अलग-अलग जगह से मानव अंग समेत कुल 70 शव मिले हैं, जबकि 134 लोग अभी भी लापता हैं। ऋषिगंगा की आपदा के 17वें दिन आज मंगलवार को तपोवन सुरंग और बैराज साइट से मलबा हटाने का काम जारी है। सुरंग से अभी तक 16 शव मिल चुके हैं। आपदा के बाद से लापता 204 लोगों में से अलग-अलग जगह से मानव अंग समेत कुल 70 शव मिले हैं, जबकि 134 लोग अभी भी लापता हैं। इससे पहले सोमवार को एक मानव अंग और दो शव मिले। सुरंग से एक मानव अंग व श्रीनगर और कीर्तिनगर से दो शव मिले। तीनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। तपोवन से लेकर रैणी क्षेत्र में लापता लोगों की तलाश जारी है। तपोवन सुरंग से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे खोजबीन में बाधा आ रही है। जेसीबी की मदद से मलबा डंपर में भरकर सुरंग से बाहर निकाला जा रहा है।