शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, रिलायंस रिकॉर्ड स्तर पर

मुंबई। शेयर बाजार में बुधवार सुबह से ही तेजी देखी जा रही है। बुधवार को सेंसेक्स 260 अंक उछलकर 40,729 पर खुला। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 64 अंकों की तेजी के साथ 12,004 पर खुला। आज शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स में जबरदस्त तेजी दिखी और ये बढ़त के साथ 40,816 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी ऊछाल के साथ 12,038 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 4 प्रतिशत का बढ़त के साथ रिकॉर्ड उछाल देखा गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ के करीब पहुंच गया है। रिलायंस लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के शेयरों में लगातार चौथे दिन तेजी रही। बुधवार को वोडाफोन आइडिया के शेयर 35 फीसदी चढ़कर 8.15 रुपए पर पहुंच गए। वहीं एयरटेल के शेयर 3 फीसदी बढ़कर 452 रुपए पर पहुंच गए। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 185 अंक की बढ़त के साथ 40,469 पर और निफ्टी 11,940 पर बंद हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here