शहीद चित्रेश और मोहनलाल के परिजनों से मिले राहुल

देहरादून। परेड ग्राउंड में रैली को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में 16 फरवरी के दिन आईईडी को निष्क्रिय करने के दौरान शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट के नेहरू कालोनी स्थित आवास पर पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इसके साथ ही उन्होंने शहीद के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। वह करीब 15 मिनट वहां रहे। गौरतलब है कि गत सात मार्च को चित्रेश की शादी होनी थी और यह घटना तब घटित हुई जब दोनों घरों में शादी की तैयारियां चल रही थी।
इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के एएसआई मोहनलाल रतूड़ी के एमडीडीए कालोनी ​स्थित घर पर पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना जताई। गौरतलब है कि गत 14 को तड़के सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गये थे। जिनमें मोहन लाल रतूड़ी भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here