दून : क्वारंटीन सेंटर ले जाते समय सात लोग बस से उतरकर हुए रफूचक्कर

देहरादून। यहां रेलवे स्टेशन से क्वारंटीन सेंटर ले जाते वक्त कुछ लोग रास्ते में बस से उतरकर भाग गए। सभी लोग दिल्ली से एक ट्रेन से देहरादून पहुंचे थे। हालांकि बीती सोमवार की रात करीब 12 बजे दो लोग खुद थाने पहुंच गए। जबकि अन्य लोगों की पुलिस रातभर तलाश करती रही। 
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे दिल्ली से एक ट्रेन पहुंची थी। नियमानुसार दिल्ली से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटीन होना होता है। ऐसे में पुलिस उन्हें एक बस के माध्यम से प्रेमनगर स्थित सेंटर ले जा रही थी। इसी बीच बल्लूपुर के पास उन्होंने बहाने से बस रुकवाई और कुछ लोग उतरकर भाग गए। पुलिस को जैसे ही इसका पता चला वसंत विहार एसओ नत्थीलाल उनियाल मय फ़ोर्स उनकी तलाश में जुट गए। भागने वालों की संख्या पांच से सात बताई जा रही है।
मामले में एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि थाना वसंत विहार के अलावा अन्य थाना पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है। प्राथमिक जांच में सभी लोग व्यापार के सिलसिले में देहरादून आए बताए जा रहे हैं।उन्हें नियमानुसार क्वारंटीन सेंटर में दाखिल किया जाना था। मिलने के बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस हर मामले की पड़ताल कर रही है। देर रात तक दो लोग थाने पहुंच गए थे। शेष की तलाश की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here