उपनल कर्मचारियों का सचिवालय कूच, बैरिकेड लगाकर रोक रही पुलिस से हुई तीखी नोंक झोंक
देहरादून।प्रदेशभर से राजधानी देहरादून पहुंचे बड़ी संख्या में उपनल कर्मचारियों ने सचिवालय कूच के लिए हुंकार भरी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी उपनल कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं हुआ है। नियमितीकरण न होने के कारण प्रदेशभर के उपनल कर्मचारियों ने सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया। सचिवालय कूच के लिए निकले सैकड़ों उपनलकर्मियों को पुलिस ने सचिवालय से पहले सुभाष रोड पर ही रोक दिया। इस दौरान उपनलकर्मियों की पुलिस से झड़प भी हुई। जिसके बाद प्रदर्शनकारी सुभाष रोड पर ही धरने पर बैठ गए।
उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक विनोद गोदियाल के मुताबिक हाईकोर्ट ने 2018 में उपनल कर्मचारियों को समान काम के लिए समान वेतन देने और नियमितीकरण के लिए नियमावली बनाने का फैसला सुनाया था, लेकिन राज्य सरकार ने इस फैसले पर अमल न कर इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की।
सुप्रीम कोर्ट सरकार की एसएलपी खारिज कर चुका है। इसके बाद भी सरकार की ओर से हाईकोर्ट के 2018 के फैसले पर अमल नहीं किया गया। सरकार फिर से सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दाखिल करने की तैयारी में है। जिससे प्रदेश भर के उपनल कर्मचारियों में नाराजगी है। उधर भगवानपुर की विधायक ममता राकेश ने भी उपनल कर्मचारियों की मांग का समर्थन किया है।