कुआलालम्पुर: 5 मई को भारत के सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा ने एशियाई स्क्वाश चैंपियनशिप में रविवार को यहां क्रमश: पुरूष और महिला एकल के खिताब जीते। दूसरी वरीयता प्राप्त जोशना ने महिला वर्ग के फाइनल में हांगकांग की एन्नी एयू को 11-5, 8-11, 11-6, 11-6 से हराया। पिछले साल के उप विजेता और शीर्ष वरीयता प्राप्त घोषाल ने पुरूष एकल के खिताबी मुकाबले में हांगकांग के ही लियो एयू चुन मिंग को सीधे गेम में 11-9, 11-2, 11-8 से पराजित किया।
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) और सहायक अध्यापक (कला संवर्ग )सेवा नियमावली, में संशोधित करने...