नैनीताल।संगीता बुधलाकोटी ने पिछले दिनों आगरा में हुई प्रतियोगिता में मिसेज यूनिवर्स का खिताब जीता है। इसी प्रतियोगिता में संगीता को मिसेज यूनिवर्स मल्टी टैलेंट के खिताब से भी नवाजा गया। मॉल्डन कॉटेज नंबर छह निवासी पिता किरण चंद्र बुधलाकोटी और माता प्रेमा बुधलाकोटी की बेटी संगीता की ससुराल हल्द्वानी में है। खुशी इवेंट की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के डायरेक्टर रौनक सोलंकी थे। प्रतियोगिता के दौरान वहां मशहूर टीवी ज्वेलरी डिजाइनर आकाश अग्रवाल और रितिका सिंगगारी भी मौजूद रहे।