कई नौकरशाहों के कार्यों में फेरबदल

देहरादून। आज गुरुवार को शासन ने कई भारतीय प्रशासनिक सेवा/राज्य सिविल सेवा के अधिकारियों के कार्यों में फेरबदल किया है। शासन की विज्ञप्ति के अनुसार अपर मुख्य सचिव कार्मिक एवं सतर्कता, सामान्य प्रशासन मुख्यमंत्री सचिवालय को अपर मुख्य सचिव सैनिक कल्याण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है। सचिव राज्यपाल, सूचना प्रौद्योगिकी से सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा का कार्यभार हटाते हुए दिलीप जावलकर सचिव पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति, सूचना, नागरिक उड्डयन को सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विनोद प्रसाद रतूड़ी सचिव प्रभारी उच्च शिक्षा को सचिव उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के कार्यभार से मुक्त करते हुए अपर सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास को इसकी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्मिक सचिव स्टाफ आफिसर, मुख्य सचिव भूपाल सिंह मनराल से सचिव प्रभारी, सैनिक कल्याण विभाग का कार्यभार वापस लेते हुए प्रबंध निदेशक बहुउद्देश्यीय वित्त विकास निगम की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है और अपर सचिव, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण, कृषि, उद्यान राम विलास यादव को प्रबंध निदेशक बहुउद्देश्यीय वित्त विकास निगम की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here