72 शव बरामद, 133 अब भी लापता

मलबा हटाने का अभियान जारी

गोपेश्वर। ऋषिगंगा की आपदा में लापता लोगों को तलाशने का अभियान तपोवन और रैणी क्षेत्र में 25वें दिन बुधवार को भी जारी है। तपोवन सुरंग के टी प्वाइंट पर करीब 194 मीटर तक मलबा हटा लिया गया है। यहां से मुख्य टनल तक पहुंचने के लिए 245 मीटर और आगे जाना होगा, लेकिन टनल के मुख्य द्वार से ही अंदर मलबे के ढेर लगे हैं।
मलबा अंदर कितना आगे तक है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। सुरंग के अंदर से लगातार पानी का रिसाव होने के कारण मलबा हटाने का काम जारी है। मंगलवार को भी मलबे से कोई शव बरामद नहीं हुआ है। अभी तक 72 शव बरामद हुए हैं, जबकि 133 लापता रहे हैं।
197 प्रभावित परिवारों को बांटी राहत सामग्री
सामाजिक संगठन कासा और जनदेश कल्प क्षेत्र भरकी उर्गम घाटी की ओर से तपोवन आपदा प्रभावित क्षेत्र में 197 प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। भंग्यूल गांव के 98, करछों गांव के 28 और जुग्जू व मुरंडा के 71 परिवारों को राहत सामग्री के रूप में 10-10 किलोग्राम चावल व आटा, दो किग्रा दाल के साथ नमक, चीनी, तेल, सोलर लाइट और बिस्किट के पैकेट भी वितरित किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here