आरजेडी ने चुनावी घोषणा पत्र किया जारी

10 लाख सरकारी देने किया वादा

पटना। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार सुबह अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है। पार्टी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नौकरी देने के नाम पर भाजपा लोगों को बेवकूफ बना रही है। वो चाहते तो एनडीए की तरह झूठा 50 लाख नौकरियों का वादा कर सकते थे। उन्होंने कहा हम जो कहते हैं, कर के दिखाते हैं। तेजस्वी ने कहा कि हमारे घोषणा पत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, ग्रामोत्थान, सरकारी नौकरियों में सुधार, सांस्कृतिक उन्नयन, जलवायु परिवर्तन के लिए संकल्प आदि शामिल किए गए हैं। तेजस्वी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग 10 लाख नौकरी के वादे पर उनकी आलोचना कर रहे थे, उन्हें भी अब समझ में आ गया है। तेजस्वी ने कहा कि मौजूदा समय में साढ़े चार लाख पद शिक्षा विभाग में खाली पड़े हैं। इनके अलावा चिकित्सा और पुलिस विभाग में भी पद खाली हैंं। तेजस्वी ने कहा कि 9 नवंबर को लालू यादव जेल से बाहार आएंगे और अगले दिन नीतीश कुमार की विदाई होगी।
इस मौके पर पार्टी प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनी तो शिक्षा का बजट बढ़ाकर 22 फीसदी कर देंगे। उन्होंने कहा कि गांव और शहरों के बीच सुविधाओं का फर्क खत्म किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here