राजधानी एक्सप्रेस में दर्जनों यात्री मिले बेहोश, मचा हड़कंप

रविवार को नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस के दर्जनों यात्री बेहाशी की हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। झारखंड के मुरी स्टेशन पर  सुबह 10 बजे करीब जैसे ही ट्रेन पहुंची तो ट्रेन की तीन बोगियों के 30 से भी ज्यादा लोग बेहोशी जैसी हालत में थे। जिन्हें देखकर स्टेशन पर यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गयी और वे मदद के लिए भागते नजर आये। इसकी सूचना मिलने पर रेल प्रशासन भी हरकत में आया और रेलवे के चिकित्सा उपाधीक्षक, स्टेशन प्रबंधक, आरपीएफ समेत कई अफसर मौके पर पहुंच गये। बेहोश यात्रियों का उपचार करने के लिए रेलवे और डॉक्टरों की टीम और एम्बुलेंस भी तुरंत वहां पहुँच गयी। 
उनके साथ सफर कर रहे अन्य रेलयात्रियों ने बताया कि तीस से अधिक यात्री बेहोशी की हालत में पड़े थे। इसके बाद यात्रियों का इलाज कराकर ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे के डॉक्टरों की टीम को ट्रेन में ही भेजा गया है। गंभीर रूप से बीमार कई यात्रियों को बोकारो रेलवे स्टेशन पर उतार लिया गया और उनको अस्पताल में भर्ती कराया। मुरी के स्टेशन प्रबंधक एमएस खान ने बताया कि प्रथमदृष्टया यात्री फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए है। राजधानी एक्सप्रेस की खान पान व्यवस्था में लापरवाही बरती गयी है। डॉक्टरों की एक टीम ने बोकारो में  बीमार पड़े रेल यात्रियों की मेडिकल जांच की। उनमें से अधिकांश यात्रियों का कहना था कि राजधानी एक्सप्रेस में दिया गया खाना खाने के बाद ही उन्हें यह परेशानी शुरू हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here