राहुल ने किया वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केरल की वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। जिला मुख्यालय में उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी को दस्तावेज सौंपें। नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी और उनकी बहन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रोड शो में शामिल हुए। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ केसी वेणुगोपाल तथा मुकुल वासनिक सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे। कांग्रेस प्रमुख की हाई प्रोफाइल यात्रा के मद्देनजर कलक्ट्रेट कार्यालय के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इससे पहले राहुल, प्रियंका और अन्य नेता यहां एक विशेष हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे।
नामांकन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पर हमला करते हुए कहा कि “मैं केरल इसलिए आया हूं ताकि यहां के लोगों को संदेश दे सकूं कि देश उनके साथ खड़ा है”। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ और बीजेपी की विचारधारा दक्षिण भारत के लोगों के खिलाफ है, मैं संदेश देना चाहता हूं कि मैं नॉर्थ से भी लड़ूंगा और साउथ से भी”।
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार अपनी परंपरागत सीट अमेठी के साथ केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here