केरल से दक्षिण का किला फतह करेंगे राहुल गाँधी !

नई दिल्ली। आज एआईसीसी मुख्यालय में केरल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने के लिए अपनी सहमति दे दी है। मीडिया को संबोधित करते हुए एंटनी ने कहा, “राहुल जी ने दो सीटों से चुनाव लड़ने की अपनी सहमति दी है, आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि वे केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ेंगे।” वायनाड सीट 2014 में कांग्रेस ने जीती थी और 2009 के लोकसभा चुनाव में भी यह सीट कांग्रेस के पास थी। ऐसे में राहुल गांधी के यहां चुनाव लड़ने से अब यह सीट हॉटसीट हो गयी है। जहाँ भाजपा ने इसे राहुल गाँधी की घबराहट का संकेत बताया, वहीँ कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “मोदी जी ने गुजरात क्यों छोड़ा और वाराणसी से चुनाव लड़े? क्या उन्हें गुजरात में विश्वास नहीं था? ये अपरिपक्व और बचकानी टिप्पणियां हैं। स्मृति ईरानी अपनी हार की हैट्रिक पूरी करेंगी। “
वायनाड में 23 अप्रैल को चुनाव होना है, कांग्रेस नेताओं के अनुसार राहुल गाँधी के वायनाड से चुनाव लड़ने से दक्षिण भारत में कांग्रेस का चुनावी ग्राफ ऊपर बढ़ेगा। राजनीतिक विश्लेषकों की राय में केरल और कर्नाटक को राहुल गांधी के लिए सबसे मजबूत विकल्प के रूप में देखा जा रहा था और 14 मार्च को ही राहुल गाँधी ने वायनाड में चुनाव प्रचार किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here