राफेल डील की फाइलें रक्षा मंत्रालय से चोरी: अटॉर्नी जनरल

  • सुप्रीम कोर्ट में अटॉर्नी जनरल बोले, रक्षा मंत्रालय से चुराए गए राफेल डील के गोपनीय दस्तावेज

राफेल डील को लेकर दायर पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि रक्षा मंत्रालय से कुछ लोक सेवकों द्धारा राफेल मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज चुरा लिए गए और समाचार पत्रों में प्रकाशित किए गए हैं।
समाचार पत्रों को राफेल से जुड़े दस्तावेज किसने दिए हैं, इस की जांच जारी है और दोषियों पर आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्‍होंने कोर्ट को बताया कि हम इस केस में ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत जांच कराने के बारे में भी सोच रहे हैं। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, जस्टिस संजय कौल और जस्टिस के एम जोसफ कर रहे हैं।
यहाँ यह भी बताना जरूरी है कि अभी एक भी राफेल विमान की डिलीवरी नहीं हुई है और पहले राफेल विमान इस साल के मध्य तक आने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here