त्रिवेंद्र ने कहा, जीरो टॉलरेंस और लोनिवि के दो इंजीनियर सस्पेंड!

बर्दाश्त नहीं लापरवाही

  • जौलजीवी-टनकपुर सड़क निर्माण में हीलाहवाली करने  में सीएम ने दिया था आदेश
  • आज मंगलवार को सचिव आरके सुधांशु ने आदेश जारी कर किया निलंबित

देहरादून। प्रदेश में सामरिक महत्व वाली जौलजीबी-टनकपुर सड़क के निर्माण में हीलाहवाली और लेटलतीफी को लेकर लोनिवि के दो इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आदेश पर आज मंगलवार को सचिव आरके सुधांशु ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। 
उल्लेखनीय है कि सीमा सुरक्षा के मद्देनजर महत्वपूर्ण टनकपुर-जौलजीबी (टीजे) मोटर मार्ग केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता के प्रोजेक्ट में शामिल है। हालांकि इस सड़क के दूसरे पैकेज का काम अगस्त 2017 से बंद है। गौरतलब है कि टनकपुर से रूपालीगाड़ तक सड़क का निर्माण कार्य बीते वर्ष 2019 में पूरा हो जाना था, लेकिन सड़क निर्माण के कार्य में टेंडरों को लेकर कथित फर्जीवाड़े का मामला कोर्ट में चलने के कारण सड़क का निर्माण अधर में लटका है। सड़क निर्माण में हीलाहवाली करने का मामला जब सीएम तक पहुंचा तो उन्होंने सचिव पीडब्लूडी को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद आज मंगलवार को सचिव ने दो इंजीनियरों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं। इस कार्रवाई से मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस पर सख्ती को लेकर अन्य विभागों में भी हड़कंप मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here