पूर्व सैनिकों ने शहीदों की शहादत को किया नमन

  • पीवीओआर पूर्व सैनिक संगठन ने अपने 10वें स्थापना दिवस पर वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि 

देहरादून। पीवीओआर पूर्व सैनिक संगठन ने अपना 10वां स्थापना दिवस वीर शहीदों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया।पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार एवं आश्रित सोमवार को प्रातः 10ः30 बजे बड़ी संख्या में परेड ग्राउण्ड में एकत्रित हुए और वहां से श्रद्धांजलि रैली के रूप में रेंजर काॅलेज, दर्शन लाल चौक, घन्टाघर होकर गांधी पार्क में स्थित वार मैमोरियल में पहुँचे और वहां देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और देश भक्ति के कार्यक्रम किये गये।विधायक गणेश जोशी अपनी पत्नी निर्मला जोशी के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि देने गांधी पार्क पहुँचे। इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा में जोशी ने कहा कि सरकार ने घोषणा की है कि पैरा मिलिट्री फोर्स को भी पूर्व सैनिकों की भांति सुविधाएं दी जायेंगी। इसके लिए अलग निदेशालय बनाने का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही पूर्व सैनिकों को रोजगार से जोड़ने के लिए बनाये गये उपनल कोे सब एरिया द्वारा गढ़ी कैन्ट से हटाने का नाटिस दिया गया था, वह पहले की भाँति वहीं रहेगा और उसको हटाया नहीं जायेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता 85 वर्षीय पूर्व सैनिक हरी सिहं गुरूंग ने की जिन्होंने विश्व युद्ध में भी भाग लिया था। इस मौके पर उन्होंने कहा भारतीय सेना सर्वश्रेष्ठ सेना है। इतनी बड़ी शहादत जो सैनिकों ने दी है उनको श्रद्धांजलि देने वह आज यहाँ अपने परिवार के साथ पहुँचे हैं। पूर्व सैनिक हमारे देश की धरोहर है।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पीवीओआर संगठन के अध्यक्ष पीटीआर शमशेर सिहं बिष्ट (अप्रा) ने कहा कि 10-12 दिन में ही भारतीय वायु सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादी कैम्पों का सफाया कर दिया गया। भारतीय सेना ने शौर्य की नयी कहानी लिख दी है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संगठन के महासचिव कैप्टन आरडी शाही, संगठन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, महिला अध्यक्ष राजकुमारी थापा, महासचिव ममता थापा, डोईवाला प्रभारी रक्षा बोडाई, ऋषिकेश के शाखा अध्यक्ष कमाण्डो बलवन्त सिहं रागंड़ ने भी विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम में महानगर प्रभारी कैप्टन रमेश रावत, सचिव कलम सिहं फर्सवाण, केबी गुरूंग, जिला प्रभारी कैप्टन यूडी जोशी, कैप्टन कैलाश चन्द्रा, विनोद बलोनी, शंकर क्षेत्री, प्रेम सिहं रावत, पदमशाही, सचिव माधुरी राई, जिला सचिव रेखा थापा, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य मधु थापा, शाखा अध्यक्ष पुष्पा वर्मा, रतना पुन, रजनी गुरूंग, सरस्वती क्षेत्री आदि पूर्व सैनिक और उनके परिजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here