- वायनाड लोकसभा क्षेत्र में अपने भाई के समर्थन में प्रचार के लिए आईं प्रियंका गांधी ने कहा, राहुल कहें तो मैं वाराणसी से चुनाव लड़ने को तैयार
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ काशी से चुनाव लड़ सकती हैं। सियासी फिजाओं में इस तरह की अटकलें जोरों पर हैं। प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा भी इस ओर इशारा कर चुके हैं। आज जब प्रियंका से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर राहुल गांधी कहेंगे तो मैं वाराणसी से लड़ने को तैयार हूं। यह मौका मिलता है तो मुझे बहुत खुशी होगी।’
वायनाड लोकसभा क्षेत्र में अपने भाई राहुल के समर्थन में प्रचार के लिए आईं प्रियंका ने यहां से रवाना होने से पहले यह बातें कहीं। उधर कांग्रेस ने अभी तक वाराणसी सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है और स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रियंका से चुनाव लड़ने की मांग भी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि वाराणसी सीट से अपने प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस काफी असमंजस में है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि वाराणसी में हाल ही में कांग्रेस की मजबूती का आकलन करने के लिये आंतरिक सर्वे किया गया है। रोचक बात यह है कि प्रियंका गांधी के वाराणसी से लड़ने की अटकलें भी उनके ही एक बयान की वजह से शुरू हुई हैं। गत दिनों प्रियंका रायबरेली में कार्यकर्ताओं की एक बैठक ले रही थीं। इस दौरान जब कार्यकर्ता कह रहे थे कि उन्हें सोनिया गांधी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ना चाहिए तो प्रियंका ने उनसे कहा, ‘वाराणसी से लड़ना कैसा रहेगा?’ इसी बयान के बाद से उनके वाराणसी से लड़ने की अटकलों को हवा मिली थी और आज के उनके बयान से
साफ हो गया है कि वह मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने का मन बना चुकी हैं।