- कांग्रेस प्रवक्ता ने इस्तीफा लिखकर कहा- ‘कांग्रेस में मेरे लिए नहीं बचा था सम्मान’
- शिवसेना सांसद संजय राउत ने की प्रियंका के शिवसेना में शामिल होने पुष्टि
- टिकट न मिलने के कारण पार्टी से नाराज चल रही थीं प्रियंका चतुर्वेदी
नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी पार्टी को अलविदा कहकर शिवसेना में शामिल हो गई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लिखे पत्र में उन्होंने पार्टी में मिली जिम्मेदारियों के लिए शुक्रिया अदा करने के साथ यह भी लिखा कि कुछ वक्त से उनके काम की पार्टी में कद्र नहीं रही। मुझे ऐसा लगने लगा कि संगठन के लिए मैं जितना वक्त और बिताऊंगी, वह मेरे सम्मान और गरिमा से समझौता होगा।’
शिवसेना सांसद संजय राउत ने उनके शिवसेना में शामिल होने की पुष्टि की। शिवसेना में शामिल होने पर उन्होंने कहा, ‘मेरा शिवसेना को लेकर कभी भी मन परिवर्तन नहीं हुआ। शिवसेना से मेरा बचपन से जुड़ाव रहा है। महाराष्ट्र वालों के दिल में शिवसेना राज करती है। मैं सेवाभाव की निष्ठा से जुड़ी हूं, पदवी को लेकर नहीं आई हूं। अब मैं आगे की लड़ाई लड़ रही हूं।’
इस मौके पर शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘शिवसेना प्रियंका जी का स्वागत करती है। प्रियंका जी आप पूरे देश में शिवसेना के लिए काम करेंगी। गौरतलब है कि ट्विटर पर भी उन्होंने मथुरा घटना को लेकर खुलकर अपनी नाखुशी जाहिर की थी। प्रियंका ने अपने ट्विटर हैंडल से भी बायो इंट्रो में से कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद को परिचय से हटा लिया है।