ऊधमसिंहनगर। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे जिले के किसानों को रोकने में पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। किसानों के सैलाब को नियंत्रित करने में पुलिस बल के पसीने छूट गये। काशीपुर में परमानंदपुर गांव के पास आंदोलन में किसानों को रोकने गई पुलिस की किसानों के साथ धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने किसानों पर उनके ऊपर वाहन चढ़ाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि एक एसएसआई समेत दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। किसानों ने कई जगह बैरिकेडिंग हटा दी। कुछ स्थानों पर पुलिस के घेरे को तोड़ते हुए किसान आगे निकल गये।