खबर अभी—अभी : बिहार में विपक्ष पर गरजे मोदी

बिहार। बिहार का चुनावी समर रोमांचक दौर में पहुंच गया है। बिहार चुनाव के पहली रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की जमकर खबर ली। मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने का इंतजार देश के लोगों को बरसों था। अपनी शैली में उन्होंने ​फिर पूछा था या नहीं। ये फैसला एनडीए की सरकार ने लिया। लेकिन, ये कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो आर्टिकल-370 फिर लागू कर देंगे। इन लोगों को आपकी जरूरतों से कभी सरोकार नहीं रहा। इनका ध्यान अपनी तिजौरी भरने पर रहा। यही कारण है कि भोजपुर सहित पूरे बिहार में लंबे समय तक बिजली, सड़क, पानी जैसी मूल सुविधाओं का विकास नहीं हो पाया। कहा- नीतीश को 10 साल तक विकास का काम करने नहीं दिया। यूपीए के साथ झगड़े में समय बीता। बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए फिर एक बार नीतीश के साथ आए
2014 में सरकार बनाने के बाद नीतीश के साथ तीन सेे चार बार ही काम करने का मौका मिला। बिहार को अभी मीलों आगे जाना है।
बिहार के गरीब दलित वंचित, आदिवासी तक सुविधाएं पहुचाने का काम किया गया। आज उनके घर में भी शौचालय की सुविधा है, बिजली की सुविधा, पानी, और इलाज की सुविधा है। केंद्र सरकार ने स्वामित्व योजना की शुरूआत की। इसमें सबकुछ टेक्नॉलजी की मदद से हो रहा है घर की मैंपिंग करवाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here