मोदी को मिलेगा रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

  • रूस के दूतावास ने कहा, भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी को अभूतपूर्व तौर पर आगे बढ़ाने के लिए किया जाएगा रूस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात के बाद रूस ने भी अपने देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार देने का फैसला लिया है। रूस के दूतावास की तरफ जारी बयान में कहा गया है कि मोदी को भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी को अभूतपूर्व तौर पर आगे बढ़ाने के लिए रूस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार (ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल) से नवाजा जाएगा। 
गौरतलब है कि बीते चार अप्रैल को ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भी नरेंद्र मोदी को अपने यहां के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजने का फैसला लिया था। यूएई के क्राउन प्रिंस की ओर से जारी बयान में कहा गया था, ‘इन संबंधों को और मजबूत करने में मेरे मित्र और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास भूमिका निभाई है।’ इससे पूर्व भी दक्षिण कोरिया, सऊदी अरब और यूएन में भी मोदी को कई अहम सम्मान से नवाजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here