देवभूमि में पीएम मोदी भरेंगे चुनावी हुंकार, जनसभा की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शनिवार को राजधानी दून पधार रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी का यह दौरा भाजपा के लिए काफी अहम है। परेड मैदान में विजय संकल्प रैली के जरिए पीएम मोदी आज देवभूमि में चुनावी शंखनाद करेंगे। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री इस दौरान 15728 करोड़ रुपये की 11 योजनाओं का शिलान्यास और 2573 करोड़ की लागत से तैयार सात योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।  पीएम मोदी की जनसभा के लिए पुलिस और प्रशासन ने सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं। परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री आज दोपहर जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसको देखते हुए सुरक्षा व अन्य इंतजाम कर लिए गए हैं। आयोजन स्थल के चारों ओर सुबह से ही जीरो जोन कर दिया जाएगा और 500 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू कर दी गई है। इसके अलावा पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ प्रवेश द्वार पर जरूरी उपकरण भी स्थापित कर दिए गए हैं। डाग स्क्वाड व मेटल डिटेक्टर टीम की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। इसके अलावा आयोजन स्थल में प्रवेश को नौ द्वार बनाए गए हैं। हालांकि, भीड़ के अनुसार ही इन प्रवेश द्वार को प्रयोग में लाया जाएगा। इसके अलावा बगैर मास्क के आयोजन स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और पर्स व मोबाइल फोन के अलावा किसी प्रकार का सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी। काले कपड़े धारण करने वालों को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर सरकार और भाजपा संगठन पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत अन्य नेता लगातार रैली की तैयारियों की मानीटरिंग कर रहे हैं। प्रशासनिक अमला निरंतर ही तैयारियों में जुटा हुआ है। बता दें कि तीन माह में प्रधानमंत्री का यह तीसरा उत्तराखंड दौरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here