पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी, 15 दिन में ₹9.20 प्रति लीटर हुआ महंगा!

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोजाना हो रही बढ़ोतरी ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है। आज मंगलवार को एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी है। पिछले 15 दिनों में यह 13वीं बढ़ोतरी है। 2 हफ्तों में ही देश भर में पेट्रोल और डीजल करीब 9.20 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। सोमवार को तेल के दामों में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।

आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 104.61 रुपये और डीजल 95.87 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 119.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 103.92 रुपये पर बिक रहा है। कोलकाता में आज पेट्रोल की कीमत 114.28 रुपये और डीजल की कीमत 99.02 रुपये हो गई है। वहीं, चेन्नई में आज पेट्रोल एक लीटर 110.09 रुपये और डीजल 100.18 रुपये में मिल रहा है।

गौरतलब है कि यूक्रेन रूस में युद्ध अभी जारी है। इसका वैश्विक असर भी देखा जा सकता है। ऐसे में अब पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर चिंता बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर इन दिनों फूड ऑयल के दाम भी आसमान को छू रहे हैं। ऐसे में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आम आदमी को आर्थिक चोट लग रही है।

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं। ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं। आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं। घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा। आपका मैसेज होगा ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’ ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से https://iocl.com/petrol-diesel-price मिल जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here