देहरादून। एक युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करने के आरोप में पटेलनगर थाने के मुंशी को उसके साथी समेत गिरफ्तार किया गया है। इस घटना के खुलासे से महकमे में हड़कंप मचा है। मिली जानकारी के अनुसार पटेलनगर थाने में तैनात मुंशी यशपाल सिंह काफी दिनों से एक युवती को नौकरी दिलाने का झांसा दे रहा था। आरोपी मुंशी युवती को बहला फुसलाकर अपने आवास पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बसंत विहार थाने में मुंशी के खिलाफ रेप का मुकदमा कराया। जिसके बाद महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी मुंशी यशपाल और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शनिवार को वर्चुअल माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने...