पेरिस के नोट्रे-डेम चर्च में लगी भीषण आग

पेरिस: केंद्रीय पेरिस में नोट्रे-डेम कैथेड्रल के मुख्य हिस्से में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया. आग इतनी भयानक थी कि इस चर्च का एक हिस्सा जीमन पर आ गिरा है. आग में 850 साल पुरानी इस इमारत की छत पूरी तरह बर्बाद हो गई है. बता दें कि इस इमारत को यूनेस्को द्वारा धरोहर की सूची में शामिल किया गया है. नोट्रे-डेम कैथेड्रल में लगी आग की वजह से आसमान में नारंगी लपटें और भूरे धुएं को दूर से ही देखा जा सकता था. इस आग को देखने के बाद लोग डर और सहम से गए थे वहीँ इस आग को देखने के बाद कई लोगों भावुक हो गए.
इस चर्च का दौरा करने आए एक पर्यटक ने कहा कि इस ऐतिहासिक चर्च को ऐसे आग की लपटों में घिरा देखना और धीरे धीरे इसके कुछ हिस्सों को टूटकर गिरता देखना बहुत दुखद अनुभव है.
शहर के शीर्ष अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि नोट्रे-डेम कैथेड्रल के मुख्य संरचना को घंटों की मशक्कत के बाद बचाया लिया गया है. पेरिस दमकल विभाग के प्रमुख जैन-क्लाउडे-गैलेट ने बताया कि नोट्रे-डेम कैथेड्रल के मुख्य हिस्से में लगी आग पर काबू पा लिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here