चमोली : बादल फटने से पंचायत भवन जमींदोज, जेई की मौत 4 घायल

चमोली। जनपद के पोखरी के ताली-कंसारी गांव में आज मंगलवार तड़के करीब तीन बजे बादल फटने से एक पंचायतघर जमींदोज हो गया। इसमें सो रहे पीएमजीएसवाई के जेई मयंक सेमवाल (24) पुत्र सतीश चंद्र, निवासी बैनोली, तिलवाड़ा, रुद्रप्रयाग को गंभीर घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में भर्ती किया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जबकि घटना में चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पोखरी विकासखंड के ताली कंसारी गांव में स्कूल के निकट बादल फटा और उससे आया मलबा सीधे पंचायत भवन के ऊपर जा गिरा। जिससे पंचायत भवन जमींदोज हो गया। पंचायत भवन में सड़क निर्माण करा रही नव कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर तथा जेसीबी ऑपरेटर रह रहे थे। मलबे में दबने के कारण कंपनी के जूनियर इंजीनियर तिलवाड़ा बेनोली रुद्रप्रयाग निवासी मयंक सेमवाल की मौत हो गई। जबकि चार ऑपरेटर अनिल नेगी, निवासी नौली, पोखरी, जयपाल सिंह, जिला सिरमोर, हिमाचल प्रदेश और रमेश राणा निवासी- बांसगढ़ी, जिला वर्धा नेपाल घायल हो गए। घायलों का उपचार सास्वा केंद्र पोखरी में चल रहा है। बादल फटने से गांव के स्कूल को भी खतरा हो गया है। खेतों को भी नुकसान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here