बिना परमीट नेपाल से माल सप्लाई, जानिए कैसे पकड़ा

बनबसा। प्रदेश की इंडो नेपाल सीमा पर धड़ल्ले से सामान बिना परमीट के सप्लाई किया जा रहा है। जबकि दिनों सीमा सील की गई है। यहां से नेपाल के लिए मोबाइल, परचून का सामान दवाइया नेपाल ले जा रहे हैं। वहां से भी यहां सामान लाया जा रहा है। खटीमा एसएसबी टीम ने पुलिस के साथ मिलकर नौ कट्टे चाइनीज मटर, खाद आदि पकड़ा। पकड़े गए माल की कीमत करीब 50 हजार आंकी गई है। समान कस्टम विभाग को सौंप दिया है। यहां से तस्करी की आशंका भी रहती है। टनकपुर से खटीमा तक खुली नेपाल सीमा पर बनबसा गडिगोठ इलाका तस्करी के सबसे बड़े पाॅइंट माने जाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here