जानिए ओमिक्रॉन के 2 नए लक्षण जो कोरोना के पुराने वेरिएंट से हैं बिल्कुल जुदा!

नई दिल्ली। नया साल मुहाने पर है लेकिन कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने नए साल के जश्न में ग्रहण लगा दिया है। कई देश ओमीक्रोन हावी हो चुका है और यह देश महामारी की चौथी लहर देख रहे हैं। यहां पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण मामलों में 11 फीसदी की वृद्धि हुई है। भारत में भी ओमीक्रोन के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तक 21 राज्यों में फैल चुका ओमीक्रोन का आंकड़ा 1200 के पार जा चुका है। भारत ने अब तक कोरोना की दूसरी लहर देखी है लेकिन कई राज्य कोरोना की तीसरी लहर आने की बात कह चुके हैं।दुनिया के कई देशों में कोरोना मामलों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि ओमीक्रोन वेरिएंट से पैदा हुआ खतरा अभी ‘बहुत ज्यादा’ है। जिन देशों में ओमीक्रोन ने डेल्टा वेरिएंट को पीछे छोड़ दिया है, वहां भी मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच ओमीक्रोन को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स भी बार बार लोगों को आगाह कर रहे हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के लक्षण कोरोना महामारी की पिछली दोनों लहरों में बुखार, सर्दी-खांसी जैसे बिल्कुल नहीं हैं। यह लक्षण आमतौर पर कोरोना वायरस से जुदा हैं। ओमिक्रॉन से बुरी तरह प्रभावित यूनाइटेड किंगडम के एक शोधकर्ता ने दो नए लक्षणों की पहचान की है। किंग्स कॉलेज लंदन में जेनेटिक एपिडेमियोलॉजी के प्रोफेसर टिम स्पेक्टर के अनुसार, ओमिक्रॉन के 2 नए लक्षण मितली और भूख न लगना है। उनके मुताबिक, ये लक्षण उन लोगों में भी पाए जा रहे हैं, जिन्हें कोविड-19 वैक्सीन लग चुकी है और उन लोगों में भी मिल रहे हैं जिन्हें वैक्सीन का बूस्टर डोज भी लगा चुके हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर किसी में लक्षण दिखते हैं तो तुरंत किसी एक्सपर्ट की सलाह लें और खुद को आइसोलेट करें।प्रोफेसर टिम स्पेक्टर के अनुसार, “लोगों में मितली, हल्का बुखार, गले में खराश और सिरदर्द जैसे लक्षण भी दिख रहे हैं।” वहीं अमेरिका में रोग नियंत्रण केंद्र के मुताबिक, ओमिक्रॉन से जुड़े कुछ सामान्य लक्षण खांसी, थकान, कफ और नाक बहना हैं। कुछ हफ्ते पहले सिंगल सेल डायग्नोस्टिक कंपनी के लिए काम करने वाले डॉ. ब्रूस पैटरसन ने दावा किया कि पिछले वेरिएंट की तरह इस वेरिएंट में स्वाद और गंध की क्षमता खत्म नहीं हो रही है। ओमिक्रॉन, पैरेनफ्लुएंजा नामक वायरस के समान दिखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here