चमोली : नो रोड नो वोट!

  • जिले में सड़क से न जोड़े जाने पर चार गांवों— बमियाल, पोखनी, कपोली और गड़ीक मतदान केंद्रों के वोटरों ने जताया रोष

देहरादून। प्रदेश में आज लोकसभा चुनाव के दौरान जहां वोट डालने के लोग कई मतदान केंद्रों पर लाइन लगाये खड़े रहे। वहीं चमोली जिले के चार मतदान केंद्रों पर शाम पांच तक एक भी वोट नहीं पड़ पाया था। इसके पीछे उन क्षेत्रों के लोगों ने वहां पर सड़क न बनाये जाने पर नाराजगी बताई गई है। इन चार बूथों के नाम थराली विधानसभा के बमियाल, बदरीनाथ के पोखनी के साथ ही कपोली और गड़ीक बताये गये हैं।
नाराज लोगों का कहना है कि उन्हें मुख्य मार्ग तक आने के लिये 12—13 किमी पैदल नापना पड़ता है। किसी व्यक्ति के बीमार होने या प्रसव की स्थिति में उन्हें चारपाई पर या बांसों पर लादकर मीलों पैदल जाना पड़ता है। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद उन्हें इस बात की आस जगी थी कि उनके गांवों तक सड़क बन जाएगी, लेकिन सरकारें आती जाती रहीं पर किसी ने भी उनकी पीड़ को नहीं समझा। उन्होंने कई बार जिला मुख्यालय गोपेश्वर में धरना प्रदर्शन भी किये और स्थानीय विधायकों और प्रशासन को अपनी समस्यायें बताईं लेकिन किसी ने भी उनकी इतनी बड़ी समस्या पर ध्यान नहीं दिया। शाम साढ़े पांच बजे खबर लिखे जाने तक इन चारों बूथों पर एक भी वोट नहीं डाला गया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here