सेक्स स्कैंडल : विधायक की पत्नी ने की थी पैसों की पेशकश, पीड़िता की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट की रोक

नैनीताल। विधायक महेश नेगी की पत्नी द्वारा अपने पड़ोस में रहने वाली महिला पर फिरौती मांगने के आरोप लगाने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। मगर आज शुक्रवार को हाई कोर्ट ने पीडित महिला की गिरफ्तारी पर रोक लगाने के साथ ही सरकार को पूरे मामले मे अपना जवाब दाखिल करने को चार हफ्ते का समय दिया है। अब इस मामले मे अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को होगी। आज हाईकोर्ट ने विधायक की पत्नी और पीड़ित महिला के वॉट्सएप्प चैट को देख पीड़ित महिला की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। चैट में विधायक की पत्नी द्वारा पैसों की पेशकश की गयी थी जबकि पीड़ित महिला ने अपनी बच्ची की सुरक्षा के बारे में चिंता जताई थी।
हाईकोर्ट के जस्टिस रविन्द्र मैठाणी ने इस प्रकरण पर सुनवाई करते हुए पीड़ित महिला की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। गौरतलब है कि पिछले माह द्वाराहाट विधायक महेश नेगी की पत्नी ने देहरादून पुलिस को शिकायत पत्र देकर उनके पड़ोस में रहने वाली महिला पर 5 करोड़ की फिरौती माँगने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। वहीं पीड़ित महिला के अनुसार विधायक महेश नेगी उसकी बच्ची का पिता है। जिसके बाद यह मामला सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here