मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुक़ाबला आज

मुंबई: मुंबई और दिल्ली की टीमों के बीच आज रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत होगी। दोनों ही टीम पिछले आईपीएल सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने से चूकी थी। पिछले सीजन में दिल्ली की कमान संभालने वाले श्रेयस अय्यर को दोबारा कप्तान बरकरार रखा है। वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन बार आईपीएल खिताब जीत चुकी मुंबई अपने चौथे खिताबी अभियान की शुरुआत करेगी। दिल्ली की टीम ने इस बार अपना नाम “दिल्ली डरेडेविल्स’ से बदल कर ‘दिल्ली कैपिटल्स’ रखा है।
भले ही दिल्ली की टीम का प्रदर्शन पिछले 11 सीजन में खराब रहा हो लेकिन मुंबई के खिलाफ उसका रिकॉर्ड बराबर का है। पिछले 11 सीजन में दोनों टीमों के बीच 22 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से दोनों ही टीमों ने 11-11 मैच अपने नाम किए हैं। ऐसे में बराबरी के रिकॉर्ड और पिछले सीजन 2-0 के अंतर से जीत के रिकॉर्ड के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई को उसके घर पर चुनौती देने उतरेगी। कप्तान श्रेयस अय्यर मूल रूप से मुंबई के ही हैं और वो भी वानखेड़े की रग-रग से वाकिफ हैं। ऐसे में दिल्ली की टीम एक बार फिर मुंबई के सामने उसके घर पर कड़ी चुनौती पेश करेगी।

टीम कुछ इस प्रकार से हैं..

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चहर, अनुकृति रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डीकॉक, एविन लुईस, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैकक्लेनेघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर शरण, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, युवराज सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मोरिस, कगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बाउल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कॉलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here