देहरादून। मानसून बीते बुधवार को राज्य के सभी हिस्सों में पहुंच गया। आज गुरुवार को राज्य के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। विशेषकर पांच जिलों में सबसे ज्यादा असर दिखेगा, जहां भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज गुरुवार को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि दून के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र के अनुसार, बुधवार को मानसून ने राज्य के सभी छूटे हुए हिस्सों को कवर कर लिया है।
देहरादून/नई दिल्ली। आज शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय रंगशाला शिविर नई दिल्ली में आयोजित प्रेसवार्ता में विभिन्न प्रदेशों एवं मंत्रालयों की...