उत्तराखंड : आज इन दो जिलों में येलो अलर्ट!

देहरादून। प्रदेशभर में मानसून मेहरबान हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 जुलाई तक बारिश का सिलसिला प्रदेशभर में जारी रहेगा। वहीं आज सोमवार को नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक 16 जुलाई तक प्रदेशभर में बारिश का सिलसिला चलेगा। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इस दौरान कई जिलों में भारी तो अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। उन्होंने बताया कि आज सोमवार को जहां प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश होगी, वहीं नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी में भी आज सोमवार को कहीं कहीं बारिश हो सकती है। बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आ सकती है। वहीं उमस से भी राहत मिलने की उम्मीद है। उधर पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के बाद हरिद्वार में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। चेतावनी के निशान 293 मीटर से एक मीटर कम 292 पर गंगा का जलस्तर पहुंचा गया है। गंगा के किनारे ग्रामीणों की चिंता बढ़ने लगी है और बाढ़ चौकियों पर ताले लटके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here