हल्द्वानी। नई दिल्ली से काठगोदाम आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) में तैनात मनोहर चंद्र सती ने जान दे दी। लोको पायलट का कहना था कि मनोहर ट्रेन के आगे अचानक लेट गए थे। हादसा मंगलवार सुबह पॉलीशीट स्थित रेलवे लाइन पर हुआ। मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के शिवाली चौबटिया (रानीखेत) निवासी 55 वर्षीय मनोहर चंद्र सती हल्द्वानी छावनी स्थित एमईएस में इलेक्ट्रिशियन के पद पर तैनात थे। मंगलवार की सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी। पॉलीशीट के पास रेलवे लाइन पर मनोहर शताब्दी के आगे लेट गये और उनकी मौत हो गई। हादसे के चलते शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन करीब 32 मिनट देरी से स्टेशन पहुंची। लोको चालक का कहना था कि मनोहर चंद्र खुद ट्रेन के आगे लेट गए थे। इसी कारण उनको बचाया नहीं जा सका।