कोरोना वायरस से कैसे जीता प्यार!!

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच एक चीनी युवती अपने भारतीय मित्र के साथ सात जन्मों के बंधन में बंधने भारत पहुँच गई।
उत्तरप्रदेश के हापुड़ के रहने वाले युवक की मुलाकात चीनी युवती से अमरीका में पढ़ाई के दौरान करीब 7 साल पहले हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने करियर में सेटल होने पर शादी करने का निश्चय किया। अब परिवार की सहमति के बाद दोनों की शादी 9 फरवरी को होनी है। शादी के लिए युवक एक फरवरी को अमरीका से भारत आ गया था चीनी युवती भी 3 फरवरी को भारत आने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते और चीनी नागरिक होने की वजह से उसका वीजा रद्द हो गया।
उसके बाद लड़के के परिवार ने सरकार से मदद मांगी, तब सरकार ने वीजा के लिए मैनुअली अप्लाई करने को कहा। उसके बाद उस चीनी युवती को वीसा मिला और वो अब हापुड़ पहुंच चुकी है और रविवार को दोनों शादी के बंधन में बंध जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here