कोटद्वार में दुकानदार के खिलाफ अभिभावकों में गुस्सा

कोटद्धार: स्कूल यूनिफॉर्म विक्रेता ने की ग्राहक के साथ अभद्रता जिसका वीडियो कल सोशल मीडिया में वायरल हुआ और बहुत शेयर किया गया था। इसके चलते आज उस स्कूल में अध्ययनरत कई बच्चों के अभिभावकों ने दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया और उन्होंने प्रशासन से दुकानदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। अभिभावकों को शांत कराने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। अभिभावकों की भीड़ को देखकर दुकानदार भी दुकान बंद करके चलता बना। आक्रोशित अभिभावकों ने बताया कि यूनिफॉर्म पर स्कूलों के हर साल कुछ न कुछ बदलाव करने के कारण अभिभावकों को काफी परेशानी होती है और स्कूल संचालक और दुकानदार मनमानी करते रहे हैं।

गौरतलब है कि अप्रैल के महीने में स्कूलों में बच्चे नयी कक्षाओं में प्रवेश लेते हैं और अभिभावकों को स्कूलों के नए यूनिफार्म और नई कक्षा की किताबें-कॉपियां खरीदने में काफी बजट रखना पड़ता है। ज्यादातर अभिभावक मजबूरी में अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य की खातिर चुप्पी साधने में ही भलाई समझते हैं और ऐसे स्कूलों और दुकानदारों की मिलीभगत का खामियाजा भुगतते हैं। अभिभावकों ने इस तरह की मनमानी को रोकने के लिए प्रशासन और शिक्षा मंत्री से भी गुहार लगायी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here