कोल्हापुर।महाराष्ट्र से एक ऐसी घटना सामने आई जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। यहाँ महाराष्ट्र के कोल्हापुर 2017 में हुए इस हत्याकांड में आरोपी बेटे ने शराब के पैसे देने से इंकार करने पर मां की हत्या कर दी। इसके बाद उसके शरीर के अंग निकालकर नमक-मिर्च लगाकर खा गया था।
मां के अंगों को नमक-मिर्च लगाकर खाया:- मां की हत्या और विभत्सता का ये मामला जब उजागर हुआ तो हर किसी के पैरों तले जमीन किसक गई। सुनील ने अपने बेहूदा दिमाग का परिचय देते हुए मां की हत्या कर शरीर को चाकू से काटना शुरू किया और उसके दिल, दिमाग, लिवर और किडनी को बाहर निकालकर तवे पर गरम किया। इससे भी जब उसका दिल नहीं पिघला तो उसने मां के अंगों को तवे पर सेककर नमक मिर्च लगाकर खाना शुरू कर दिया। पड़ोसियों ने इस भयावह दृश्य को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो सुनील के खून से सने मुंह ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया।
कोर्ट की कार्रवाई के बाद मिलेगी सजा:- कोल्हापुर की अदालत ने सुनील कुचकोरवी को अपनी मां की हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई। सुनील ने इस फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की, लेकिन तीन साल की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने इसे ‘दुर्लभतम में दुर्लभ’ मामला मानते हुए मौत की सजा को सही ठहराया। न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और पृथ्वीराज चव्हाण की पीठ ने कहा कि सुनील की बर्बरता और नरभक्षण की घटना इतनी गंभीर है कि उसके सुधार की कोई संभावना नहीं है। उसे उम्रकैद देना समाज के लिए खतरनाक हो सकता है, इसलिए मौत की सजा को बरकरार रखा गया।
आरोपी में नरभक्षण की प्रवृत्ति है:- हाईकोर्ट ने इस मामले को नरभक्षण का बेहद गंभीर मामला बताया, जिसमें आरोपी ने न केवल अपनी मां की हत्या की, बल्कि उसके शरीर के अंगों को खाकर मानवता की सीमाएं भी तोड़ दीं। अभियोजन पक्ष ने कहा कि सुनील ने शराब के पैसे नहीं मिलने के कारण अपनी मां को मार दिया, और फिर उसने उसके शरीर को क्रूरता से काटकर अंगों को पकाकर खा लिया।