रेलयात्रीगण कृपया ध्यान दें…कल से आम जनता के लिये भी चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

धीरे धीरे जनजीवन आ रहा पटरी पर

  • मंगलवार यानी 12 मई से नई दिल्ली से देशभर में 15 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी जानकारी
  • राजधानी एक्सप्रेस के बराबर होगा इन स्पेशल ट्रेनों का किराया, सोमवार शाम 4 बजे से होगी टिकट की बुकिंग
  • पहले चरण की 15 स्पेशल ट्रेनों के लिए आईआरसीटीसी के ऐप या वेबसाइट से ही मिल सकेगा टिकट
  • जांच मे स्वस्थ पाये जाने के अलावा बेडशीट, चादर, कंबल और खाने का यात्री को खुद ही करना होगा इंतजाम

नई दिल्ली। लॉकडाउन के चलते देशभर में फंसे लोगों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे आज सोमवार सांय चार बजे से ट्रेन टिकट की बुकिंग शुरू करेगा। कल यानी मंगलवार से दिल्ली से 15 स्पेशल ट्रेन चलेंगी। इन ट्रेन के लिए सोमवार शाम 4 बजे ऑनलाइन टिकट बुकिंग होगी।
घर जाने वाले हर शख्स की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और जो पूरी तरह स्वस्थ होगा, उसे ही घर जाने की अनुमति मिलेगी। कल मंगलवार को राजधानी दिल्ली से कुल 15 स्पेशल ट्रेन चलेंगी। 15 डेस्टिनेशन के लिए पहले चरण में नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन होगा।
पहले चरण के टिकट की बुकिंग सोमवार शाम 4 बजे से होगी। शल ट्रेनों में टिकट कटाने के लिए IRCTC की वेबसाइट या इसके मोबाइल ऐप पर लॉगइन कर टिकट लेना होगा। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ इन ट्रेनों के लिए टिकट केवल IRCTC की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) से या फिर मोबाइल ऐप से इंडिविजुअल यूजर के अकाउंट से ही बुक की जा सकेंगी। इसके लिए एजेंट के मार्फत टिकट नहीं कटाया जा सकेगा।

इन शहरों के लिए चलेंगी ट्रेनें

नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल
नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल
नई दिल्ली से पटना
नई दिल्ली से अगरतला
नई दिल्ली से अहमदाबाद
नई दिल्ली से बेंगलुरु
नई दिल्ली से भुवनेश्वर
नई दिल्ली से बिलासपुर
नई दिल्ली से चेन्नई
नई दिल्ली से डिब्रूगढ़
नई दिल्ली से हावड़ा
नई दिल्ली से जम्मू तवी
नई दिल्ली से मडगांव गोवा
नई दिल्ली से रांची
नई दिल्ली से सिकंदराबाद
नई दिल्ली से तिरुअनंतपुरम
गौरतलब है कि मजदूरों, कामगारों और अन्य जरूरतमंदों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहले की तरह चलती रहेंगी और मजदूरों को बिना किराया लिए ही उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। तत्काल या प्रीमियम तत्काल जैसे टिकट इसमें नहीं मिलेंगे। मतलब कि हर हाल में समय पर टिकट कटाना होगा। ज्यादा पैसा देकर तत्काल टिकट कटाने के भरोसे नहीं रहें।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया, ‘रेलवे पैसेंजर ट्रेन सेवाओं को 12 मई से धीरे-धीरे दोबारा शुरू करेगा। 15 ट्रेन जो दिल्ली को दूसरे प्रमुख स्टेशनों को जोड़ती हैं उनकी शुरुआत की जायेगी। इन ट्रेनों में बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे से शुरू होगी।’ यह सभी ट्रेनें स्पेशल ट्रेन को तौर पर परिचालित की जायेंगी। 25 मार्च से रेल सेवा पर कोरोना लॉकडाउन के कारण रोक लगा दी गई थी। जिसके अब दोबारा शुरू किये जाने की संभावना है।
स्पेशल ट्रेनों में पैंट्री कार की सुविधा नहीं होगी। गंतव्य तक जल्दी पहुंचने और अव्यवस्था से बचने के लिए ये ट्रेनें केवल सीमित स्टेशनों पर ही ट्रेन रुकेगी। रेलवे ने ट्रेन शुरू करने के साथ ही स्पष्ट किया है कि कोरोना को रोकने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। रेलवे की ओर से कहा गया है कि यात्रियों के लिए प्रस्थान बिंदु पर मास्क पहनना और स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगा, सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आएंगे। इसके अलावा बेडशीट, चादर, कंबल और खाने का यात्री को खुद ही इंतजाम करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here