केदारनाथ यात्रियों को एयर एंबुलेंस सेवा का तोहफा!

त्रिवेंद्र सरकार ने यात्रा के दौरान अचानक तबीयत खराब की स्थिति में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये फैसला किया

देहरादून। केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सेहत का ख्याल करने की दिशा में इस बार त्रिवेंद्र सरकार ने खास इंतजाम किये हैं। अचानक तबीयत खराब होने पर तीर्थयात्रियों के लिये इमरजेंसी में एयर एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 
भाजपा सरकार ने यह फैसला करते हुए केदारनाथ के 16 किमी पैदल मार्ग पर 13 हेल्थ पोस्ट बनाने के इंतजाम भी किये हैं। केदारनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए त्रिवेंद्र सरकार ने यात्रा सीजन में केदारनाथ धाम में आठ विशेषज्ञ डॉक्टरों को तैनात करने का फैसला लिया है जो पूरी यात्रा के दौरान वहीं सेवा के लिये उपलब्ध रहेंगे। चारधाम यात्रा को देखते हुए 150 डॉक्टरों को भी चारधाम ड्यूटी पर लगाने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ धाम पर भी स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। तुंगनाथ, मदमहेश्वर और त्रियुगीनारायण में हेल्थ पोस्ट बनाई जा रही है जिससे वहां आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना न करना पड़े और उनकी यात्रा सकुशल संपन्न हो सके।  कमिश्नर गढ़वाल बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अधिक से अधिक बेड का इंतजाम हो सके, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसके लिये एसडीआरएफ से भी टैंट लिए जा रहे हैं। संख्या को चार हजार बेड तक पहुंचाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here