कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धा की डुबकी

हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को धर्मनगरी हरिद्वार में स्थानीय श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। कोरोना के कारण बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं के आने पर पाबंदी होने से गंगा घाटों पर भीड़ कम दिखाई दी। व्यवस्था के लिए घाटों पर बैरिकेडिंग और पुलिस फोर्स तैनात की गई है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कार्तिक पूर्णिमा पर हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर बाहरी श्रद्धालु स्नान नहीं कर पाए।
हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा स्नान पर प्रतिबंध के चलते बाहरी प्रदेशों से पहुंचे दो हजार से अधिक वाहनों को पुलिस ने बॉर्डर से ही लौटा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here