देहरादून। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कार्तिक पूर्णिमा का स्नान आंशिक तौर पर ही किया गया। ऐन कुंभ के पहले मकर संक्रांति का स्नान होगा। लेकिन इस पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यदि स्थिति यही रही तो यह स्नान भी रद्द किया जा सकता है। हालांकि, अभी शासन और पुलिस के अधिकारी कोविड की स्थिति को लेकर ही विचार कर रहे हैं। कुंभ को लेकर सालों पहले तैयारियां शुरू हो जाती हैं। स्थानीय फोर्स की तैनाती और बाहर से फोर्स मंगाने जैसे निर्णय कुछ माह पहले ही तय किए जाते हैं, लेकिन इस बार मार्च 2020 से ही कोविड के कारण लॉकडाउन लग गया, जिससे सारे काम धीमी गति से चल रहे हैं।