2021 की कांवड़ यात्रा स्थगित

  • सीएम पुष्कर धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
  • कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए लिया फैसला

देहरादून। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार भी कांवड़ यात्रा स्थगित कर दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा को लेकर मंगलवार को सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कोविड के डेल्टा प्लस वैरिएट पाए जाने और कोविड की तीसरी लहर की आशंका पर गहन मंथन किया गया। सीएम ने कहा कि मनुष्य के जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी कांवड़ यात्रा को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री ने सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाई के लिए अनुरोध किया जाए। जिससे वैश्विक माहमारी को रोकने में सफलता मिल सके।
प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा के संचालन पर पहले ही प्रतिबंध लगा रखा है। सचिव शहरी विकास शैलेश बगौली की ओर से बाकायदा इस संबंध में आदेश जारी किया गया था।
बैठक में उच्चाधिकारियों ने साफ कर दिया कि कोविड 19 महामारी को देखते हुए कांवड़ यात्रा का संचालन करना उचित नहीं होगा। यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड आएंगे और उन सभी के कोविड टेस्ट करने के संभव नहीं होंगे। यात्रा को सीमित करने के लिए भी बहुत सारे इंतजाम करने पड़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here