जम्मू। आज रविवार दोपहर जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सीआरपीएफ की टीम पर आतंकी हमला हुआ। फायरिंग के दौरान एक नागरिक की मौत हो गई। आतंकियों ने अचानक सीआरपीएफ और एसओजी की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग के दौरान आतंकी पास के जंगलों में भाग गए। उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा बल का एक जवान घायल हुआ है और एक नागरिक की मौत हो गई है।